बीकानेर/ युवती के साथ बलात्कार करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर/ युवती के साथ बलात्कार करने वाला आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  जिले के पांचू थाना क्षेत्र में बकरियां चराने गई युवती के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को पांचू पुलिस ने धर दबोचा है।
आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। जिसके बाद एसपी के निर्देश पर आरोपी को थाना स्तर पर टॉप 10 अपराधी घोषित कर धरपकड़ के प्रयास शुरू किए गए। लेकिन आरोपी बड़ा शातिर था, पुलिस के हत्थे नही चढ़ रहा है। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी ढिंगसरी गांव मेघवालों की ढाणी निवासी 39 वर्षीय भगवानाराम मेघवाल पुत्र भूराराम को गिरफ्तार किया है।

आरोपी के खिलाफ पीड़िता ने अपने पिता के साथ थाने में उपस्थित होकर परिवाद दिया था जिसमे उसने पुलिस को बताया कि वह 5 जून दोपहर को बकरियां चराकर अपनी ढाणी आ रही थी, उसी दरम्यान बीच रास्ते मे आरोपी ने उसे जबर्दस्ती पकड़ लिया और केर के पेड़ के पीछे ले जाकर दुष्कर्म किया । पीड़िता की रिपोर्ट पर पांचू थानाधिकारी विकास बिश्नोई ने इस गिरफ्तारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |