
बीकानेर : अश्लील वीडियो बनाकर बलात्कार करने का आरोपी गिरफ्तार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। पुलिस ने आज करीब 6 माह से फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई देशनोक पुलिस ने एसपी के निर्देशों पर की गयी है। पुलिस टीम ने आज आरोपी यशवंत दान चारण उर्फ जयदान पुत्र इन्द्र दान चारण निवासी देशनोक को महाराष्ट्र पुणे से दस्तयाब किया और अनुसंधान के बाद गिरफ्तार कर लिया है। उल्लेखनीय है कि 17 अक्टूबर 2020 को पीडि़ता ने रिपोर्ट देते हुए बताया था कि आरोपियों ने उसे भीलवाड़ा ले जाकर उसकी इच्छा के विरूद्ध बलात्कार किया ओर वीडियो बना लिया। जिसके बाद आरोपी उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बलात्कार भी किया और जेवरात भी बेच दिए। पीडि़ता की रिपोर्ट पर देशनोक पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।


