Gold Silver

बीकानेर / पति पत्नी पर जानलेवा हमला करने का आरोपी गिरफ़्तार

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । खेत में घुसकर महिला व उसके पति पर जानलेवा हमला करने का आरोपी को नोखा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।मामले में वांछित आरोपी मान्याणा निवासी धर्माराम जाट को गिरफ्तार किया गया।
थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 2 नवंबर को मान्याणा संतोष जाट ने पर्चा बयान से मुकदमा दर्ज करवाया कि 1 नवंबर को वो व उसका पति खेत में ग्वार की फसल इकट्टा कर रहे थे। इतने में हमारे खेत पड़ोसी धर्माराम, रामनिवास, राजाराम, धर्माराम की लडकी पूजा, जसोदा व धर्माराम की पत्नी ज्यानी देवी जाट ने एक राय हथियारों से लैस हमारे खेत में प्रवेश कर जान से मारने की नीयत से जानलेवा हमला किया। जिससे मेरे सिर हाथ पैर व शरीर पर काफी जगह चोटें आई है। साथ ही मेरे पति कानाराम के सिर मे व हाथों में चोटे आई है।

Join Whatsapp 26