[t4b-ticker]

बीकानेर : पांच लाख की रंगदारी मांगने का आरोप, नहीं देने पर देर रात को कार को किया आग के हवाले

बीकानेर : पांच लाख की रंगदारी मांगने का आरोप, नहीं देने पर देर रात को कार को किया आग के हवाले
बीकानेर। शहर के मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र से रंगदारी नहीं देने पर देर रात को कार को आग के हवाले करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में मुक्ताप्रसाद के सेक्टर 10 में रहने वाले श्याम सुंदर सोनी ने पुलिस थाने में बाइक पर सवार होकर आए अज्ञात लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि 5-6 जनवरी की देर रात को करीब पौने तीन बजे के आसपास को उसके घर के बाहर शोर-शराब सुना तो वह बाहर आया। बाहर देखा कि आरोपी पेट्रोल छिडक़र उसकी कार को आग लगा रहे है। परिवादी ने बताया कि आरोपियों के हाथों में हथियार थे और कार को आगे के हवाले कर दिया। जिसके चलते कुछ ही मिनटों में कार धूं-धूं कर जल गयी। परिवादी ने बताया आरोपी ने उससे 23 दिसंबर को पांच लाख की रंगदारी मांगी थी। आग लगाते समय आरोपियों ने कहा कि पांच लाख की व्यवस्था कर ले अन्यथा तेरे परिवार को जान से मार देंगे। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp