बीकानेर / पूर्व पार्षद को ब्लैकमेल करने का आरोपी 2 दिन के रिमांड पर

बीकानेर / पूर्व पार्षद को ब्लैकमेल करने का आरोपी 2 दिन के रिमांड पर

खुलासा न्यूज, बीकानेर। ब्लैकमेल करने और पैसों की मांग करने के मामले में गिरफ्तार लीलाधर तापडि़ता को आज कोर्ट में पेश किया गया। जहां से आरोपी लीलाधर तापडिया को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
बता देें कि लीलाधर तापडिया ने अपने सग्गे चाचा और उसके बेटे को फोन पर पैसों की मांग की। पैसे नहीं देने पर लीलाधर ने उसे हाथ पैर तुडवा देने की धमकी दी। प्रार्थी ने इस सम्बंध में मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपी ने उसे पुत्रवधू की फोटो सोशल मीडिया पर डालकर बदनाम करने की भी धमकी दी। आरोपी ने प्रार्थी को अपनी चचेरी बहन की फोटो एडिट कर वायरल करने और उसके ससुराल भेजने की भी धमकी दी। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी ब्लेकमैलिंग और रंगदारी के 4 मामले दर्ज है। बता दे कि बीते दिनों बीकानेर नयाशहर थाने में भी आरोपी के खिलाफ सोशल मीडिया में व्यवसायी को बदनाम करने का मामला दर्ज हुआ था। आरोपी इतना शातिर था कि कई दिनों तक कोटा,इंदौरा,वृंदावन,मथूरा में रहा ओर अंत में आगरा से गिरफ्तार कर लिया गया था।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |