
बीकानेर : दहेज के लिये विवाहिता के साथ मारपीट करने का आरोप




बीकानेर : दहेज के लिये विवाहिता के साथ मारपीट करने का आरोप
बीकानेर। एक विवाहिता के भाई ने बहन के ससुराल पक्ष के सात जनों पर मारपीट और परेशान करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसकी बहन का विवाह आरोपी पक्ष के घर पर हुआ। प्रार्थी ने बताया कि 11 दिसंबर की शाम को 5 बजे के आसपास आरोपियों ने उसकी बहन को और अधिक दहेज के लिए परेशान किया और उसके साथ मारपीट की। जिससे उसके गंभीर चोटें आयी है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




