
बीकानेर: युवक के साथ मारपीट कर गल्ले से नगदी और सोने की चेन छीनने का आरोप, मामला दर्ज







बीकानेर: युवक के साथ मारपीट कर गल्ले से नगदी और सोने की चेन छीनने का आरोप, मामला दर्ज
बीकानेर,16 जून। मारपीट कर पैसे और चैन छीन ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में लूणकरणसर थाने में वार्ड नम्बर 28 के रहने वाले पुर्णाराम पुत्र आसाराम जाट ने नरेश गोदारा पुत्र दिनदयाल,प्रिंस गोदारा व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 15 जून की दोपहर की है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने आते ही गाली गलौच शुरू कर दी। जब रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों न े प्रार्थी व उसके भाईयों के साथ मारपीट की। इस दौरान आरोपियों ने उसके गल्ले से पैसे निकाल लिए और चैन छिनकर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


