बीकानेर : आरोपी नहीं आए पकड़ में, कार्य बहिष्कार का लिया निणर्य, 26 को देंगे धरना, देखें वीडियो

बीकानेर : आरोपी नहीं आए पकड़ में, कार्य बहिष्कार का लिया निणर्य, 26 को देंगे धरना, देखें वीडियो

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। इंदिरा गांधी नहर परियोजना कुम्हारवाला डिस्टीबयूटरी पर पानी चोरी रोकने के लिए गश्त पर गए अभियंताओं पर जानलेवा हमला व सरकारी जीप पर पथराव करने वाले अभी तक मुल्जिम पकड़ में नहीं आए है। पुलिस द्वारा एफआईआर तो दर्ज करली लेकिन इस पर जांच-पड़ताल व गिरफ्तारी नहीं करने से राजस्थान एकता मंच के अभियंताओं में भारी आक्रोश है। इस संबंध में आज संयुक्त मोर्चा की बैठक इंदिरा गांधी नहर परिसर में हुई और मुख्य अभियंता इंदिरा गांधी नहर परियोजना को ज्ञापन दिया गया।
साथ ही बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि नहर के अभियंता फिल्ड में कार्य बहिष्कार करेंगे एवं सभी सरकारी विभागों के अभियंता एकत्रित होकर 26 अक्टूबर को नहर प्रशासन के समक्ष धरना देंगे।
इ. पूर्णाराम, दिपाश्ंाकर, भरत तंवर, सुरेन्द्र कुमार, रवि माथुर, ओम प्रकाश बिश्नोई, अरूण कुमार वैध, राहुल उज्जेनिया, हनुमान कापड़ी उपस्थित थे।

https://www.youtube.com/watch?v=PkXsanb9yq0

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |