Gold Silver

बीकानेर/ आरोपी चिट्टा नशे के आदि , पुलिस रिमांड लेगी, कई वारदातों के पर्दे खुलने की उम्मीद

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर में हथियारों के साथ बड़ी डकैती करने की कोशिश में जुटे पांच युवकों को महाजन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने उक्त लोगों के पहचान कर बताया कि जिसमें राजेश कुमार पुत्र रामलाल कुमार निवासी 22 केयूडी खाजूवाला, हरदीप सिंह पुत्र दर्शन सिंह नसीबपुरा पंजाब, त्रिलोचन सिंह पुत्र हरजीत सिंह जट सिख शेरगढ़ पंजाब, मनप्रीत सिंह जगदेव सिंह प्योरि पंजाब ,बलराम पुत्र रामचंद्र कुमार प्योरि पंजाब के रूप में उनकी पहचान हुई । गाड़ी में हथियार भी मिले जिनमें गंडासा ,हथौड़ा, कुल्हाड़ी, सीरिया इसके अलावा गाड़ी की नंबर प्लेट पर लगे नंबर भी फर्जी बताए जा रहे हैं। आरोपी चिट्टा नशे के आदि है। पुलिस उक्त आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड लेगी। जिससे क्षेत्र में और भी कई वारदातों के पर्दे खुलने की उम्मीद है।

Join Whatsapp 26