Gold Silver

बीकानेर:आरोपी आया पॉजिटिव,बढ़ गई पूरे थाने की धड़कन

खुलासा नापासर। नापासर पुलिस थाने में तब हड़कम्प मच गया जब मंगलवार रात को मारपीट के डेढ़ महीने पुराने मामले में गिरफ्तार किए गए मुल्जिम की कोरोना रिपॉर्ट पॉजिटिव आई,एएसआई रविन्द्र सिंह ने बताया कि गुसाईन्सर गांव में डेढ़ महीने पहले हुई मारपीट के मामले में सोमवार को पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था,जिनको न्यायालय में पेश कर जेसी किया गया था,जेल भेजने से पूर्व अभियुक्तों की कोविड-19 की जाँच करवाई गई,मंगलवार शाम को आई रिपोर्ट में एक अभियुक्त की रिपोर्ट पॉजिटिव आई,उसे कोविड सेंटर में पुलिस सुरक्षा में भर्ती करवाया गया है,सम्पर्क में आये पुलिसकर्मियों की जाँच करवाई जाएगी।
Join Whatsapp 26