[t4b-ticker]

बीकानेर : चाकूबाजी के मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार

बीकानेर : चाकूबाजी के मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार
बीकानेर। कोटगेट थाना पुलिस ने मारपीट व चाकूबाजी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार 31 अगस्त को परिवादी ने रिपोर्ट दी कि आरोपी शिवा व एक अन्य ने प्रार्थी के पुत्र अशोक, मनमोहन व भांजा नीरज के साथ मारपीट कर चाकू से जानलेवा हमला किया। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार जांच आरपीएस एससी/एसटी सैल सुखदेव सिंह को सौंपी गई। पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर आईपीएस द्वारा गंभीर प्रवृति के अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सौरभ तिवाड़ी आरपीएस के नेतृत्व में व वृताधिकारी वृत नगर श्रवणदास संत आरपीएस व सुखदेव सिंह आरपीएस एससी/एसटी सेल के सुपरवीजन में कोटगेट थानाधिकारी विश्वजीत सिंह व थाना स्तर पर गठित टीम ने कार्यवाही करते हुए आरोपी शिवशंकर गोयल उर्फ शिवा दर्जी पुत्र राजकुमार गोयल निवासी सी 109 वल्लभ गार्डन सुदर्शना नगर पवनपुरी बीकानेर हाल भैरुजी मंदिर के पास, गली नम्बर 07 चैधरी कॉलोनी को दस्तायाब किया गया।

Join Whatsapp