बीकानेर/ फेसबुक पर हथियार के साथ फोटो अपलोड करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर/ फेसबुक पर हथियार के साथ फोटो अपलोड करने वाला आरोपी गिरफ्तार

– पुलिस थाना देशनोक की कार्यवाही
खुलासा न्यूज, बीकानेर। महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर द्वारा चलाये जा रहे “ऑपरेशन साईबर क्लीन अभियान में वांछित अपराधियों व आपराधिक प्रवृति के लोगों को बढावा देने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करने के आदेशानुसार योगेश यादव आई.पी.एस. पुलिस अधीक्षक बीकानेर द्वारा सोशल मीडिया पर आपराधिक गैंग के ग्रुप व उनके पोस्ट, स्टेटस आदि अपलोड कर समाज में भय व्याप्त करने वाले अपराधियों की निगरानी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियानचलाया जा रहा है। थानाधिकारी देशनोक संजय सिंह उप निरीक्षक मय टीम द्वारा सोशल मीडिया हैण्डल इन्स्टाग्राम, फेसबुक आदि पर आपराधिक प्रवृति के लोगों के गु्रप की पोस्टों को लाईक व शेयर कर तथा हथियार के साथ फोटो अपलोड करने अपराध कारित करने वाले थाना क्षेत्र के जितेन्द्र सुथार पुत्र भागीरथ जाति सुथार उम्र 24 साल निवासी वार्ड नम्बर 25 देशनोक पुलिस थाना देशनोक जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया गया।

उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर आपराधिक प्रवृति के लोगो के साथ फोटो अपलोड करने व उनकी पोस्ट व रील को शेयर करने नवयुवकों को अपराध की तरफ आकर्षित कर प्रेरित करना जिससे नवयुवकों के सदाचरण पर प्रतिकुल प्रभाव पड़ता है तथा आमजन में भय व्याप्त होता है तथा क्षेत्र की शांति व कानून व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। आरोपी का उक्त कृत्य कानूनन अपराध श्रेणी में आता है। अत: इस प्रवृति पर अंकुश लगाने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर के आदेशानुसार गिरफतारशुदा आरोपी जितेन्द्र सुथार पर अंकुश लगाने, संज्ञेय अपराध की रोकथाम हेतु गिरफतार किया गया । अत: इस प्रवृति पर अंकुश लगाने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी रखी जाकर ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही हैं।

कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम
संजय सिंह उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना देशनोक, तेजाराम कानि 1184, मिन्टु कानि 1050

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |