
बीकानेर/ लाखों की फिरौती मांगने के मामले में आरोपी गिरफ्तार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। खुद को लॉरेंस विश्नोई का धर्म भाई बताकर लाखों की फिरौती मांगने के मामले में खाजूवाला पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई खाजूवाला पुलिस ने साईबर टीम के सहयोग से की है। पुलिस ने 8 जून यानि कल परिवादी कृपाराम विश्रोई द्वारा दर्ज करवाए गए मामले में यह कार्रवाई की है। पुलिस ने जांच के दौरान राहुल विश्रोई को दस्तयाब कर पुछताछ की तो उसने फोन करना कबूला। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जांच के दौरान नम्बर को ट्रेस कर पता लगाया तो पता चला कि मोबाइल विवेक विश्रोई है।
पुलिस ने मोबाइल के आधार पर जब विवेक से पुछताछ की तो पता चला कि वह भट्टे पर काम करता है और उससे राहुल ने फोन मांगा था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी से पुछताछ की तो आरोपी ेन बताया कि उसके पास 7 जून को एक काल आया। जिसमें फोन करने वाले ने यासिन बताया और एक लाख रूपए देने के लिए कहा। जिस पर आरोपी ने पैसे चुकाने को लेकर अपने परिवारिक मित्र सोहनलाल विश्नोई को फोन कर खुद को जावेद गंगानगर बताया और 5 लाख की मांग की। इसी फोन पर आरोपी ने खुद को लॉरेंस का धर्मभाई बताया था।
आरोपी ने बताया कि उसके बाद उसने रावला में सीताराम गोदारा को भी फोन किया और 5 लाख की मांग की और अपने पिता से भी पैसों की मांग कर डाली। पुलिस ने बताया कि युवा जल्दी पैसे कमाने के चक्कर में गैंगस्टरों को अपना भाई बताकर लोगों में भय का माहौल बना रहे है।


