
बीकानेर/ अश्लील पोस्ट वायरल करने की धमी देकर पूर्व पार्षद को ब्लैकमेल करने वाला आरोपी गिरफ्तार





खुलासा न्यूज, बीकानेर। अश्लील पोस्ट वायरल करने की धमी देकर पूर्व पार्षद को ब्लैकमेल करने के मामले में नोखा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। सीआई ईश्वर प्रसाद की टीम को त्वरित कार्यवाही करने पर कामयाबी मिली है। कस्बे के प्रतिष्ठित समाजसेवी ब्रजरतन तापडिय़ा द्वारा दर्ज करवाये मामले में पुलिस ने सदर बाजार निवासी लीलाधर तापडिय़ा को गिरफ्तार किया है। शातिर ठग को आगरा रेलवे स्टेशन क्षेत्र से दस्तयाब किया है। बता दें कि शातिर बदमाश पर पहले भी 4 मामले धमकी देने के दर्ज है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शातिर आरोपी बार बार अपनी लोकेशन बदलने में माहिर है।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम
सीआई गोविंद सिंह, हैड कांस्टेबल दीपक, दलीप सिंह, ओर कांस्टेबल राजेश टीम में शामिल रहे।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



