बीकानेर/ आरोपी गिरफ्तार, बस रुकवाकर किया था जानलेवा हमला

बीकानेर/ आरोपी गिरफ्तार, बस रुकवाकर किया था जानलेवा हमला

खुलासा न्यूज, बीकानेर/ देशनोक। दिन दहाड़े राजमार्ग पर बस रुकवाकर जानलेवा हमले का नामजद फरार आरोपी को देशनोक पुलिस की विशेष टीम ने दबिश देकर रविवार को गिरफ्तार किया है। देशनोक एसएचओ संजयसिंह राठौड़ ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जयसिंहदेसर मगरा निवासी बजरंग गोदारा पुत्र फूलाराम बिश्नोई को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।इस मामले में इससे पूर्व नामजद आरोपी तोलाराम को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है। गौरतलब है कि दर्ज मामले के अनुसार 24 जुलाई 2021 को जयसिंह देसर मगरा निवासी महेंद्र भाम्भू(22वर्ष) पुत्र गंगाविशन जाति विश्नोई के पर्चा बयान पर विजयपाल पुत्र जगदीश भाम्भू व उसके भाई दिनेश व रामचन्द्र विश्नोई,अशोक भादू पुत्र देवीलाल भादू,सुनील पुत्र हंसराज गोदारा,बजरंग पुत्र फूलाराम गोदारा सभी निवासी जयसिंह देसर मगरा,कमल डेलू निवासी काकड़ा,तोलाराम पुत्र चेतनराम जाट निवासी बरसिंगसर व पांच-सात अन्य के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज हुआ था।
घायल महेंद्र के पर्चा बयान के अनुसार 24 जुलाई को दिन में लगभग 11 बजे के करीब महेंद्र अपने गांव जयसिंह देसर मगरा से लेघा ट्रेवल्स की बस से बीकानेर आ रहा था।करीब 12 बजे पलाना से बीकानेर की तरफ दो किलोमीटर आम सड़क पर दो सफेद कैंपर गाड़ी बस के आगे लगाकर बस रुकवाई।विजयपाल ने फायर किया व बस ड्राइवर को बस वही रोकने की धमकी दी।सवारी गेट से विजयपाल व सभी आरोपी बस में घुसकर महेंद्र को बस से नीचे उतारकर लाठी,डंडे,घण व सरियों से जान से मारने की नीयत से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।जानलेवा हमले में महेंद्र गंभीर चोटों से मरणाशन्न हो गया।आरोपीगण गाडिय़ों में सवार हो कर बरसिंगसर की ओर भाग गए। सूचना पर देशनोक थानाधिकारी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे व घायल को बीकानेर ट्रोमा सेंटर पहुंचाया था।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |