
बीकानेर/ तीन साल से फरार आरोपी गिरफ्तार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। पांचू थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की अवैध तस्करी में शामिल रहे गजनेर थाना क्षेत्र के गांव सुरजडा के निवासी 22 वर्षीय विशाल सिंह राजपूत पुत्र पूनम सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
वांछित अपराधी विशाल पुलिस को पिछले तीन साल से चकमा दे रहा था। नोखा के सीओ नेमसिंह चौहान ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर दवारा वांछित अपराधियों की धरपकड के लिये चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पांचू थानाधिकारी विकास बिश्नोई व उनकी टीम ने तीन साल से फरार आरोपी विशाल सिंह को गिरफ्तार किया है।


