
बीकानेर/ बकरी लेने के बाद फरार हुआ आरोपी, तीन माह बाद हुआ गिरफ्तार






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बकरी लेने के बाद धोखाधड़ी करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई जामसर पुलिस ने की है। पुलिस ने करीब 3 माह से फरार चल रहे खिंयाराम उर्फ देवीलाल नायक को गिरफ्तार किया है। पुछताछ में सामने आया है कि आरोपी गिरफ्तारी के डर से आरोपी काफी समय से पता बदलकर फरारी काट रहा था। बता दे कि 1 सितम्बर को परिवादी रामेश्वरलाल नायक ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि आरोपी से उसके 300 भेडे व बकरी खरीद की बात हुई। जिसके बाद परिवादी ने आरोपी को 300 बकरी ओर भेड़ दे दिए और जिसके एवज में 5-7 दिन में पैसे देने को कहा लेकिन बकरी लेने के बाद आरोपी फरार हो गया।


