
बीकानेर : लाखों रुपए हड़पकर आरोपी हुआ फरार, जांच में जुटी पुलिस





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। शहर के सदर थाना में मकान निर्माण की सामग्री के एवज एंडवांस में पैसे लेकर सामान नहीं भेजने पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। परिवादी मूलसिंह पुत्र हरिसिंह निवासी हरि निवास भैरू जी मंदिर के पास ने बताया कि उसके दामाद प्रमोद सिंह का करणी नगर में मकान बना रहे थे तो उसमें निर्माण सामग्री के लिए हमने पवन डिस्ट्रीब्यूटर्स के अनोप सिंह से इस सम्बंध मे बात हुई। जिस पर हमने अनोप सिंह के बैंक खाते में अलग-अलग छ लाख पन्द्रह हजार रूपये सामग्री देने के एवज में एंडवास में डलवाये।
अनोप सिंह द्वारा मार्च तक दो लाख पेंसठ हजार रूपए की सामग्री हमें भेज दी। जिसके बाद कोरोना महामारी के कारण काम बंद था। दस मई को हमने काम शुरू किया तो अनोप सिंह को सामग्री के लिए फोन लगाया तो उसका फोन बंद आया जिस पर हमने उसकी दुकान पर पता किया तो पता चला कि मार्च के बाद से ही वह फरार है। हमने उसके घर पर पता किया तो उसके पिता ने बताया कि हमारा उससे 2016 से लेना देना नहीं हैं। परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच अशोक कुमार को सौंपी हैं।


