
बीकानेर- हाइवे पर हादसा, अकाल मृत्यु की हुई शिकार, लोगों में रोष






श्रीडूंगरगढ़ । नेशनल हाईवे पर स्थित गांव सातलेरां के बस स्टैण्ड पर बना रोड क्रोस चौराहा हाईवे पर हादसों वाला चौराहा बन रहा है। यहां पर लगातार कई हादसे होने के बाद भी प्रशासन नहीं चेता है एवं गुरूवार को यहां एक और निर्दोष जीव को अकाल मृत्यु का शिकार होना पड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार शाम को यहां गाय सड़क पार कर रही थी तभी जयपुर की और से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी एव टक्कर में गाय की मौके पर ही मृत्यु हो गई। टक्कर में हुए धमाके की आवाज सुन कर ग्रामीण मौके पर पहुंचे व प्रशासन के खिलाफ रोष जताया। ग्रामीणों ने बताया कि लगातार हादसे होने एवं कई बार यहां पर गति अवरोधक लगाने की मांग के बाद भी प्रशासन सुनवाई नहीं कर रहा है एवं इस कारण अभी तक यहां दर्जनों हादसे हो चुके है। ग्रामीणों ने प्रशासन से यहां बस स्टैंड के पास वाहनों की गति को नियंत्रित करने के लिए गति अवरोधक लगाने की मांग की है।


