Gold Silver

बीकानेर – हाइवे पर फिर हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी , कई घायल

श्रीडूंगरगढ़  । थोड़ी देर पहले ही हाइवे पर फिर हादसा हुआ व 2 जने घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ से नलकूप का सामान लेकर धीरदेसर चोटियान जा रहे ग्रामीणों की ट्रैक्टर ट्रॉली खाखी धोरा से पहले श्रीडूंगरगढ़ की तरफ पलट गई। ट्रैक्टर पर सवार 7 में से 2 जनों को अधिक चोंटें आई है। आपणो गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति की एम्बुलेंस ने मौके से घायलों को श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया। सूचना मिलने पर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई व गनीमत रही कि बड़ा हादसा घटित होने से बच सका। टाइम्स के जागरूक पाठक गौरीशंकर सारस्वत व अशोक झाबक ने जानकारी देते हुए बताया कि धीरदेसर चोटियान निवासी मघाराम मेघवाल पुत्र बेगाराम तथा मघाराम जाट पुत्र देराराम, सिताराम मेघवाल पुत्र बेगाराम, मोहनलाल जाट, किसनाराम जाट को अस्पताल लाया गया है व सभी घायलों का प्राथमिक उपचार डॉ सन्तोष आर्य और नर्सिंग स्टाफ विजय पाल सिहाग कर रहें है।

Join Whatsapp 26