बीकानेर: सड़क पर गाय आने से हुई दुर्घटना, युवक की मौत

बीकानेर: सड़क पर गाय आने से हुई दुर्घटना, युवक की मौत

बीकानेर: सड़क पर गाय आने से हुई दुर्घटना, युवक की मौत

खुलासा न्यूज़। राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर महाजन फील्ड फायरिंग रेंज चौराहे पर एक कार गाय से टकरा गई। इससे कार में सवार दो जने घायल हो गए जिनमें से एक की मौत हो गई। टक्कर से गाय की भी मौत हो गई। गुरुवार देर रात को महाजन फील्ड फायरिंग रेंज चौराहे पर बीकानेर से सूरतगढ़ की तरफ जा रही कार के आगे अचानक गाय आ गई। कार गाय से टकरा गई। कार में सवार दो जने घायल हो गए। पुलिस ने घायलों का महाजन में प्राथमिक उपचार करवाया। गंभीर घायल अमित कुमार निवासी सूरतगढ़ को सूरतगढ़ के लिए रेफर कर दिया। वहीं चालक जेसराज कुमार निवासी सूरतगढ़ को बीकानेर पीबीएम भेजा गया। सूरतगढ़ रेफर किए गए अमित कुमार की इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई। वहीं जेसराज का बीकानेर पीबीएम में इलाज चल रहा है। परिजनों ने महाजन थाने में मर्ग दर्ज करवाई है।

Join Whatsapp 26