
बीकानेर : दुर्घटना का मामला दर्ज, पुलिस ने जब्त की फॉर्च्यूनर






खुलासा न्यूज़, श्रीडूंगरगढ़ । मंगलवार शाम तोलियासर गांव में बसस्टैंड पर एक युवक को कुचल कर गई फॉर्च्यूनर गाड़ी को पुलिस ने सरदारशहर में नाकेबंदी कर जब्त कर लिया है। इस संबंध में मृतक युवक के मामा प्रेमसिंह ने चालक के खिलाफ लापरवाही से तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हुए अपने भांजे रणवीर को सड़क किनारे चलते हुए कुचल देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। बता देवें की मृतक युवक विधवा माता के जीवन का सहारा था तथा पूरा गांव माँ के विलाप से गमगीन है। मामा प्रेमसिंह ने पुलिस से सख्त कार्यवाही की मांग की है। मामले की जांच सहायक उपनिरीक्षक हेतराम के सुपुर्द की गई है।


