
बीकानेर एसीबी की कार्रवाई : रिश्वत लेते पटवारी को किया ट्रैप, किसान से मांगे थे 15 हजार रुपए





खुलासा न्यूज नेटवर्क। बीकानेर एसीबी ने घडसाना में एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। पटवारी अंकुश बाघला ने किसान से जमीन का इंतकाल चढ़ाने के लिए 15 हजार रुपये की मांग की थी। जानकारी के अनुसार, गांव 19जीडी के किसान बलजिंदर सिंह ने रविवार को एसीबी में शिकायत दर्ज कराई। एसीबी ने सोमवार को शिकायत का सत्यापन किया। इस दौरान पटवारी ने किसान से 10 हजार रुपये ले लिए। मंगलवार शाम करीब 5:30 बजे एसीबी ने पटवारी कार्यालय के पास जाल बिछाया। बलजिंदर सिंह बाकी 5 हजार रुपए देने पटवारी के पास गए। जैसे ही पटवारी ने रुपए लेकर अपने बैग में रखे, एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया। एसीबी के सीआई जयराम के अनुसार, आरोपी पटवारी से पुलिस थाने में पूछताछ की जा रही है।
बीकानेर एसीबी ने घडसाना में एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। पटवारी अंकुश बाघला ने किसान से जमीन का इंतकाल चढ़ाने के लिए 15 हजार रुपये की मांग की थी। गांव 19जीडी के किसान बलजिंदर सिंह ने रविवार को एसीबी में शिकायत दर्ज कराई। एसीबी ने सोमवार को शिकायत का सत्यापन किया। इस दौरान पटवारी ने किसान से 10 हजार रुपये ले लिए।
मंगलवार शाम करीब 5:30 बजे एसीबी ने पटवारी कार्यालय के पास जाल बिछाया। बलजिंदर सिंह बाकी 5 हजार रुपए देने पटवारी के पास गए। जैसे ही पटवारी ने रुपए लेकर अपने बैग में रखे, एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया। एसीबी के सीआई जयराम के अनुसार, आरोपी पटवारी से पुलिस थाने में पूछताछ की जा रही है।

