
बीकानेर / एक लाख रुपए और सोने चांदी के जेवर लेकर हुई फरार , मुक़दमा दर्ज






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर/ बीकानेर लोकेश कुमार बोहरा। आज लूणकरणसर थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज परिवादी प्रभु दयाल पुत्र सोहनलाल जाति रेगर निवासी डूंगरगढ़ हाल हरियासर। परिवादी ईट भट्टे में काम करता था हरियासर में। उसने बताया 4 नवंबर 2022 को अभियुक्त कालू पुत्र मोहन निवासी शिवबाड़ी बीकानेर और उसकी पत्नी की किस्तुरी एक लाख रुपए और सोने चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू की।


