
बीकानेर/ रात को बैग में से लाखों रूपए लेकर हुआ फ़रार, मुक़दमा दर्ज






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर ।कमरे में घुसकर बैग में से लाखों रूपए लेकर फ़रार हो जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जामसर थाने में आशुतोष तिवाड़ी हाल जामसर ने आगरा के भोला उर्फ पुष्पेन्द्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना खिंचिया में 25 जून की रात को करीब 12 बजे की है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी ने उसके कमरे में बैग में रखे करीब 5 लाख रूपए रात के समय में कमरे में घुसकर चोरी कर लिए और फरार हो गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।


