बीकानेर/ ‘प्रशासन गांवों के संग अभियान’ 2 अक्टूबर से, ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होंगे शिविर

बीकानेर/ ‘प्रशासन गांवों के संग अभियान’ 2 अक्टूबर से, ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होंगे शिविर

बीकानेर । ग्रामीणों की लंबित समस्याओं के समाधान तथा राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से 2 अक्टूबर से 17 दिसम्बर तक ‘प्रशासन गांवों के संग अभियान’ चलाया जाएगा। इसके तहत ग्राम पंचायत स्तर तक शिविर आयोजित होंगे, जिनमें 22 विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। शिविरों की तिथियों का निर्धारण करते हुए इनसे सम्बन्धित सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बी. आर. धोजक ने बताया कि 2 अक्टूबर को बीकानेर के खारा, लूणकरणसर के काकड़वाला, श्रीडूंगरगढ़ के पूनरासर, कोलायत के गजनेर, बज्जू के जागनवाला, पूगल के पूगल, छत्तरगढ़ के सत्तासर, खाजूवाला के 14 बीडी, नोखा के धरनोक तथा रातडिया में शिविर आयोजित होंगे। इसी प्रकार 4 अक्टूबर को बीकानेर के मालासर, लूणकरणसर के मोहकमपुरा, श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर, कोलायत के चांडासर, बज्जू के संतोषनगर, छत्तरगढ़ के भानसर, खाजूवाला के 20 बीडी तथा नोखा के ढिंगसरी और किसनासर में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में 5 अक्टूबर को बीकानेर के हुसंगसर, लूणकरणसर के सुई, श्रीडूंगरगढ़ के धीरदेसर चोटियान एवं कुंतासर, पूगल के पहलवान का बेरा, नोखा के जयसिंहदेसर मगरा तथा बंधाला में शिविर होंगे। वहीं 6 अक्टूबर को बीकानेर के बदरासर और शोभासर, लूणकरणसर के ढाणी पांडूसर, श्रीडूंगरगढ़ के उपनी और कल्याणसर पुराना, छत्तरगढ़ के खारबारा, खाजूवाला के आठ केवाईडी तथा नोखा के पिथरासर एवं जांगलू में शिविर होंगे। उन्होंने बताया कि 8 अक्टूबर को बीकानेर के दाउदसर, लूणकरणसर के भीखनेरा, श्रीडूंगरगढ़ के बाना तथा कल्याणसर नया, कोलायत के अक्कासर, पूगल के दो एडीएम, खाजूवाला के पांच केवाईडी तथा नोखा के नाथूसर में शिविरों का आयोजन होगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |