
बीकानेर से खबर / अवैध हथियार सहित एक युवक को गिरफ्तार, गहन अनुसंधान जारी






पुलिस थाना नयाशहर की कार्यवाही
खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । आपरेशन वज्र के तहत थाना नयाशहर द्वारा अवैध हथियार सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है । आरोपी के कब्जा से अवैध देशी कट्टा 12 बोर बरामद किया है । गिरफ्तार शुदा आरोपी से अवैध हथियार के संबंध में गहन अनुसंधान जारी है ।
यह है पूरा मामला
थानाधिकारी थाना नयाशहर द्वारा अवैध हथियारों की धरपकड के क्रम में श्री अशोक अदलान सउनि के नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया गया था टीम द्वारा आज को आरोपी देवी सिंह सोलंकी पुत्र सांवर सिंह जाति राजपूत (सोलंकी उम्र 28 वर्ष निवासी रामनाथ सदन वाली गली पारीक चौक भैरूजी मंदिर के पास पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर को जवाहर पार्क के पास गजनेर रोड से गिरफतार कर एक अवैध हथियार देशी कट्टा 12 बोर बरामद किया जाकर आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान जारी है।
पुलिस टीम :
अशोक अदलान सहायक उप निरीक्षक संजय कानि 1033 रामस्वरूप कानि 1150 धर्माराम कानि 657 पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर ।


