
बीकानेर : सुबह कॉलेज का कहकर निकली युवती नहीं लौटी घर, मोबाइल भी आ रहा बंद, परिजनों ने पुलिस से लगाई गुहार





बीकानेर : सुबह कॉलेज का कहकर निकली युवती नहीं लौटी घर, मोबाइल भी आ रहा बंद, परिजनों ने पुलिस से लगाई गुहार
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के बिग्गाबास से एक युवती कॉलेज जाने का कह कर अपने घर से निकली जो देर शाम तक वापिस अपने घर नहीं लौटी। युवती के लापता होने से परिजन बेहाल हो उठे है। परिजनों ने युवती की तलाश के लिए रिश्तेदारों व उसके मित्रों के यहां जानकारी ली परंतु उसके बारे में कुछ पता नहीं चलने पर परेशान परिजनों ने थाने पहुंचकर पुलिस से युवती की तलाश करने की गुहार लगाई है। करीब 19 वर्षीय युवती के पिता आकाश ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी सुबह 10 बजे कॉलेज का कहकर घर से निकली और शाम 8 बजे तक लौट कर नहीं आई है। युवती का फोन सुबह से ही स्वीच ऑफ आ रहा है। युवती ने काले रंग की जिंस व लाल रंग का टॉप पहना हुआ है। परिजनों ने क्षेत्रवासियों से भी मदद की गुहार लगाई है।




