[t4b-ticker]

बीकानेर : मामाजी के घर का जाने का बोल कर निकला युवक नहीं लौटा वापस

मामाजी के घर का जाने का बोल कर निकला युवक नहीं लौटा वापस
बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना इलाके से एक युवक अचानक लापता हो गया। मिली जानकारी के अनुसार आचार्य की घाटी जोशीयों की गली में रहने वाले प्रथम अग्रवाल उम्र 25 वर्ष जो लापता हो गया। अग्रवाल के भाई ने नयाशहर थाने में एक रिपोर्ट दी है उसमें बताया कि मेरा छोटा भाई प्रथम अग्रवाल जोशियों की गली बीकानेर सुबह 10:30 बजे घर से अपने मामा के घर जाकर आ रहा हूं। लेकिन थोड़ी देर में जानकारी मिली कि प्रथम अपने मामा के घर पर नहीं पहुंचा है। इस पर परिजनों ने तुरंत इधर उधर खोजबीन शुरु की लेकिन कही नहीं मिलने पर नयाशहर थाने में एक लिखित पत्र लिया है। अगर प्रथम अग्रवाल आपको कही मिले तो इस मोबाइल नंबर पर संपर्क करें: मो. 9588200959

Join Whatsapp