
बीकानेर से खबर- भ्रमणपथ गए युवक पर जानलेवा हमला, तीन नामजद, तफ्तीश में जुटी पुलिस





बीकानेर। जान से मारने की नियत से हमला करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में परिवादी साबिर पडि़हार पुत्र रफीक पडि़हार मुसलमान उम्र 34 निवासी बीदासर बारी के बाहर ने कोटगेट थाने में मामला दर्ज करवाया है। घटना राजीव गांधी भ्रमण पथ पर कल शाम करीब साढ़े चार-पांच बजे की है। परिवादी ने मामला दर्ज करवाते हए बताया कि राजु,इलू,अरूणसिंह ने शाम करीब साढ़े चार-पांच बजे राजीव गांधी मार्ग के भ्रमणपथ पर हमले के लिए पहले से घात लगाए बैठे थे। जैसे ही मेरा भाई यहां पहुंचा। आरोपियों ने तलवार और चाकू से जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। जिससे उसके शरीर में गंभीर चोटे आई है। परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने धारा 307,323,341,34 व 382 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |