
बीकानेर / कुल्हाड़ी से युवक को किया घायल, लहूलुहान हालत में अस्पताल में कराया भर्ती, मुक़दमा दर्ज






खुलासा न्यूज़ , श्रीडूंगरगढ़ । एक युवक को कुल्हाड़ी के वार से घायल करने का आरोप दो जनों पर लगाते हुए घायल के भाई ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। क्षेत्र के गांव कल्याणसर पुराना निवासी 40 वर्षीय मुखराम पुत्र श्रीराम जाट ने इसीगांव के ही भूराराम व जैनीराम पुत्रगण गोपीराम जाट के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि आरोपी गण हमसे रंजिश रखते है और शनिवार को मेरे काका शेराराम जाट का बेटा सांवरमल लिखमीसर रोड पर स्थित धर्मकांटा पर गया था।
वहां पहले से मौजूद जेनीराम ने गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। उसने अपने भाई को बुलाया और करीब 10.30 बजे दोनों आरोपियों ने सांवरमल को मारने के उद्देश्य से उस पर कुल्हाड़ी व गंडासे से हमला किया। कुल्हाड़ी के वार से सांवरमल के सिर का मध्य भाग कट गया, गर्दन कट गयी व अंगुलियां कट गई। सूचना मिलने पर हम भाग कर गए व तब देखा की सांवरमल की सांस चल रही है। परिजन उसे श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल लेकर आए व यहां से पीबीएम लेकर गए। सांवरमल पीबीएम में भर्ती है और उसके भाई ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।


