
बीकानेर / सड़क हादसे में एक युवक की मौत






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा।लूणकरणसर तहसील के काकड़वाला रोड हरीरामजी मंदिर के पास बाइक सवार प्रेमाराम पुत्र किसनाराम निवासी लूणकरणसर की दुर्घटना में मृत्यु हो गई। यह घटना कल रात्रि 10:00 बजे की है गिरने के बाद उसे बीकानेर ले जा रहे थे खारा गांव के पास दम तोड़ दिया। यह पता नहीं चल रहा है कि एक्सीडेंट किससे हुआ कोई कह रहा है बाइक चलाते समय रोज सामने आ गया तो कोई कह रहा है किसी अज्ञात गाड़ी ने टक्कर मार दी।


