
बीकानेर: बिजली का तार टूटकर गिरा, करंट लगने से युवक की मौत




बीकानेर: बिजली का तार टूटकर गिरा, करंट लगने से युवक की मौत
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के रीड़ी गांव में शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां बिजली का तार टूटकर गिरने से एक युवक की मौत हो गई। घटना 29 नवंबर को दोपहर करीब 3 बजे की बताई जा रही है। इस संबंध में मृतक के भाई राकेश पुत्र भागीरथ ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के अनुसार, उसका भाई मुनीराम काम कर रहा था, तभी अचानक बिजली के खंभे से तार टूटकर उसके ऊपर गिर गया।
तार गिरते ही मुनीराम करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा। परिजन और ग्रामीण उसे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




