बीकानेर / ए वॉक इन माय शूस नॉवल का प्रक्षेपण कार्यक्रम शुक्रवार को

बीकानेर / ए वॉक इन माय शूस नॉवल का प्रक्षेपण कार्यक्रम शुक्रवार को

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । छोटीकाशी नाम से पहचान रखने वाले शहर बीकानेर का इतिहास बहुत लम्बा हैं। शहर बीकानेर में कई लेखक, कलाकार, चित्रकार, गायक, वादक अन्य हुए हैं, बीकानेर ने अपने भुजिया रसगुल्ले से लेकर कई कलाकारों तक अपनी विश्वविख्यात पहचान बनाई हैं।

बीकानेर निवासी रितेश करनाणी ने अपने जीवन काल की प्रथम नॉवल ए वॉक इन माय शूस 7 साल के अथक प्रयासों बाद पूर्ण की।

नॉवल का प्रक्षेपण कार्यक्रम 16 दिसम्बर को रोटरी भवन सादुल गंज में रखा गया हैं जिसके मुख्य अतिथि बीकानेर रेंज के आइ.जी
ओम् प्रकाश पासवान एवं आर.एन.बी ग्लोबल यूनिवर्सिटी के राम नारायण बजाज होंगे।

उपरोक्त नॉवल ए वॉक इन माय शूस बीकानेर वसियों हेतु, गोयल एंड कम्पनी एवं संगम एन एक्स पर उपलब्ध होगी और उसके उपरांत पूरे विश्व में ऐमज़ान.कॉम के माध्यम से कही भी घर पर सीधे प्राप्त कर पाएँगे।

उपरोक्त नॉवल एक लव स्टोरी फ़िक्शन हैं जिसमें इसे पढ़ने वाले लोगों को प्रेम, दोस्ती, लड़ाई झगड़ों से लेकर प्रेमी युगलों के बीच जीवन के उतार चढ़ाव से लेकर जीवन जीने की एक कथा हैं।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |