
बीकानेर : ढाणी में लगी भीषण आग में दो वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत, विधायक भाटी पहुंचे मौके पर, दिए आर्थिक सहयोग के निर्देश



बीकानेर : ढाणी में लगी भीषण आग में दो वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत, विधायक भाटी पहुंचे मौके पर, दिए आर्थिक सहयोग के निर्देश
बीकानेर/कोलायत। बज्जू तहसील के ग्राम डेरिया के पास स्थित एक ढाणी में आज सुबह अचानक लगी भीषण आग ने भयावह रूप ले लिया, जिसमें दो वर्षीय मासूम बच्ची की झुलसकर अत्यंत दुखद मृत्यु हो गई। यह घटना पूरे क्षेत्र के लिए हृदय विदारक और स्तब्ध करने वाली है। घटना की जानकारी मिलते ही कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी तुरंत मौके पर पहुँचे और शोकाकुल परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की। विधायक भाटी ने व्यक्तिगत स्तर पर आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया। उनके साथ मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता धीरेंद्र सिंह भाटी एवं सुजान सिंह सोढ़ा ने भी तत्काल सहायता राशि उपलब्ध करवाने की घोषणा की, ताकि पीडि़त परिवार को त्वरित राहत मिल सके। विधायक भाटी ने घटनास्थल पर हालात का निरीक्षण कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सरकारी सहायता के सभी आवश्यक प्रावधान शीघ्र लागू किए जाएँ। विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने कहा – यह अत्यंत पीड़ादायक घटना पूरे समाज को झकझोरने वाली है। मासूम बच्ची की मृत्यु असहनीय है। इस कठिन समय में हम संपूर्ण संवेदना के साथ परिवार के साथ खड़े हैं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे।




