[t4b-ticker]

बीकानेर : इस जगह बमनुमा संदिग्ध वस्तु मिलने से मचा हडकंप, पुलिस ने आसपास की आवाजाही रोकी

बीकानेर : इस जगह बमनुमा संदिग्ध वस्तु मिलने से मचा हडकंप, पुलिस ने आसपास की आवाजाही रोकी
बीकानेर। नाल पुलिस थाना क्षेत्र के नाईयों की बस्ती के पास रविवार शाम को एक बमनुमा संदिग्ध वस्तु मिलने से आसपास के लोगों में हडक़ंप मच गया। इसके बाद लोगों से पुलिस को सूचना मिली थी कि बमनुमा वस्तु पड़ी है। सूचना मिलते ही थानाधिकारी विकास विश्नोई टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बमनुमा वस्तु को अपने कब्जे में लिया है। जिसकी सूचना सेना के अधिकारियों को दी गयी है। पास ही एयरफोर्स एरिया होने के चलते पुलिस ने अतिरिक्त सावधानी बरते हुए एहतियात के तौर पर आसपास की आवाजाही रोक दी गई और लोगों को संदिग्ध स्थान से दूर रहने के निर्देश दिए गए, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। बम निरोधक दस्ते और तकनीकी विशेषज्ञों के पहुंचने के बाद ही संदिग्ध वस्तु की वास्तविक प्रकृति का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल वस्तु को छेड़छाड़ से बचाने के लिए पुलिस निगरानी बनाए हुए है।

Join Whatsapp