
बीकानेर : शहर की इस होटल में अचानक लगी आग, बड़ा हादसा टला




बीकानेर : शहर की इस होटल में अचानक लगी आग, बड़ा हादसा टला
बीकानेर। शहर के जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाने के सामने स्थित होटल हीरालाल में गुरुवार की शाम करीब 7 से 8 बजे के बीच अचानक आग लग गई। आग से एकबारगी तो हडक़ंप मच गया। हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। बताया जा रहा है कि रेस्टोरेंट के पिछले हिस्से में मौजूद एसी के कम्प्रेसर में अचानक आग गई जिसके चलते 3 से 4 एसी कम्प्रेसर जलकर खाक हो गए। गनीमत ये रही कि होटल प्रबंधन ने त्वरित कार्य करते हुए अग्निशामक यन्त्रो और मौजूद अन्य संसाधनों से तुरन्त ही आग पर काबू पा लिया जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि मौके पर दमकल भी एहतियातन तौर पर पहुंच गई।




