Gold Silver

बीकानेर / जिले का एक पुलिस अधिकारी लापता ?

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । जिले का एक पुलिस अधिकारी कई दिनों से लापता है । अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है । हम बात कर रहे है चप्पल से नकल के मामले में अभियुक्त से ही रिश्वत मांगने के मामले में गंगाशहर थाने का तत्कालीन थानेदार राणीदान की । सूत्र बताते है कि पुलिस ने सीआई राणीदान पर शिकंजा कसने के लिए अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। महकमा ही रानिदान को शरण देने में लगा है । बता दें कि बीते कल

विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बीकानेर में तो एक नई ही तरह की फरारी की घटना हुई है जिसमें पुलिस अधिकारी स्वयं ही फरार है और एसीबी तथा पुलिस उसे ढूंढ रही है।

Join Whatsapp 26