बीकानेर : नयाशहर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 7 को दबोचा, पुलिस से बचने के लिये अपनाया ऐसा तरीका.., पढ़ें पूरी ख़बर - Khulasa Online बीकानेर : नयाशहर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 7 को दबोचा, पुलिस से बचने के लिये अपनाया ऐसा तरीका.., पढ़ें पूरी ख़बर - Khulasa Online

बीकानेर : नयाशहर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 7 को दबोचा, पुलिस से बचने के लिये अपनाया ऐसा तरीका.., पढ़ें पूरी ख़बर

– नयाशहर थाना द्वारा अलग अलग जगहो पर कार्यवाही करते हुये हजारों रूपये जुआ,सट्टा रकम बरामद कर सात लोगों को किया गिरफ्तार
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद पु.नि. पुलिस थाना नयाशहर द्वारा थाना के मुलाजमानों की अलग अलग टीमें गठित कर जुआ सट्टा, पर्ची सट्टा लिखने व व लिखाने वालों के खिलाफ कार्यवाही का अभियान चलाया गया। जिस पर आज सुरेश पोटलिया उनि मय जाप्ता वासुदेव कानि व भजनलाल कानि ने इलाका थाना नयाशहर में पूगल फांटा पर जुआ सट्टा की कार्यवाही करते हुये मधुसुदन पुत्र मदनलाल जाति खत्री उम्र 49 साल निवासी सीटी कोतवाली के पिछे खडग़ावतो का मोहला पुलिस थाना कोतवाली बीकानेर 2. असलम पुत्र   मो. इस्लाईम जाति मुसलमान (कुरेशी) उम्र 32 साल निवासी चुना भटा के पास सर्वोदयबस्ती बीकानेर 3. किशनलाल पुत्र मूरलीधर जाति ब्रहामण उम्र 29 साल निवासी स्वरूपदेसर पुलिस थाना नाल बीकानेर 4. मूलचंद पुत्र श्री हुकमाराम जाति मेघवाल उम्र 32 साल निवासी काली माता मंदिर की सामने वाली गली बाईपास रोड भीमनगर पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर को सट््टा पर्ची लिखने व लिखाने वालों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टा रकम कुल 5160 रूपये सट्टा पर्ची मय एक डोट पैन एक बरामद किया।

महेश कुमार उनि मय सर्व दिलीप कुमार कानि. 1103,  छगनलाल कानि. 1223 समय 7.40 पीएम पर जस्सुसर गेट के पास कार्यवाही करते हुये 1. किशनसिंह पुत्र चन्द्रसिंह जाति राजपूत उम्र 48 साल जाति माली निवासी रोड़ नं. 07 चौधरी कॉलोनी पुलिस थाना गंगाशहर बीकानेर 2. सुनिल गहलोत पुत्र नन्दलाल उम्र 35 साल जाति माली निवासी सोनगिरी कुआ, सरकारी स्कूल के पास पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टा पर्ची मय सटटा रकम 10000/-रू. एवं दो डोट पैन बरामद किया गया।

जयप्रकाश हैडकानि 163 मय जाप्ता द्वारा सर्वोदय बस्ती में कार्यवाही करते हुये मंगतू दीन पुत्र भंवरखान जाति मुसलमान उम्र 36 साल निवासी मोहर्रम चौकी के पास मुक्ता प्रसाद रोड़ सर्वोदय बस्ती बीकानेर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सट्टा पर्ची डोटपेन व सट्टा रकम 1020 रूपये नगद बरामद किये गये।

सटोरियों ने पुलिस से बचने के लिये अपनाया नया तरीका
पर्ची सट्टा करने वालों ने पुलिस से बचने के लिये एक कोर्डलेस बेल का इस्तेमाल करते है। इस बेल का बटन लिये एक व्यक्ति चोराहे पर खडा़ कर देते है और उसकी घण्टी सट्टा पर्ची लिखने वाले अपने पास रखते है। ज्योहीं पुलिस की गाड़ी दिखाई देती है चोराहे पर खड़ा बेल का बटन लिये व्यक्ति बटन दबाता है जिससे सट्टा पर्ची लिखने वाले के पास घण्टी बजती है और वह पुलिस के पहुंचने से पहले भाग जाता है। चोराहे पर खड़ा व्यक्ति दूर तक सिधी सड़क दिखाई दे ऐसी जगह पर खड़ा हो जाता है और सट्ट पर्ची लिखने वालों को पुलिस की गाड़ी देख कर सतर्क कर देता है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26