
बीकानेर- एकराय होकर किया जानलेवा हमला,बोलेरो से बाइक को मारी टक्कर





खुलासा न्यूज, बीकानेर। एकराय होकर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया हैं। इस सम्बंध में प्रार्थी दिलीपसिंह निवासी रामपुरा बस्ती ने नयाशहर थाने में बजरंग मंगलाव,निर्मल देवड़ा,असरार,मनीष खत्री,मोहम्मद अली पर मुकदमा दर्ज करवाया हैं। घटना कल दोपहर करीब साढ़े बारह बजे के आसपास गुरूद्धारा रोड़ रेलवे लाईन के पास की हैं। प्रार्थी ने बताया कि उसका भाई कल दोपहर साढ़े बारह बजे के करीब रेलवे लाईन के पास से गुजर रहा था। इसी दौरान आरोपी बोलेरो में सवार होकर आए। आरोपियों ने आते ही प्रार्थी के भाई भूपेन्द्र उर्फ भूपसा के साथ बतमीजी के साथ गाली-गलौच करने लगे। जब मना किया तो आरोपियेां ने प्रार्थी के भाई पर हमला कर दिया। आरोपियों ने प्रार्थी के भाई की बाइक को बोलेरो से टक्कर मार दी और बोलेरो उपर चढ़ाने का प्रयास किया। इस दौरान आरोपियेां ने प्रार्थी के भाई के साथ मारपीट की और जानलेवा हमला किया। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने धारा 307 सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। जिसकी जांच सुरेन्द्र कुमार को सौंपी गयी हैं।

