
बीकानेर : अधिक लाभ कमाने के झांसे में आकर लगा दिए पैसे, लाखों रुपए की साइबर ठगी का शिकार हुआ व्यक्ति




बीकानेर : अधिक लाभ कमाने के झांसे में आकर लगा दिए पैसे, लाखों रुपए की साइबर ठगी का शिकार हुआ व्यक्ति
बीकानेर। इंटरनेट पर शेयर बाजार में निवेश और उसके फायदे बताकर अधिक लाभ दिलाने के बहाने से व्यक्ति के साथ लाखों की साइबर ठगी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में श्रीडूंगरगढ़ के रहने वाले दामोदर प्रसाद बोहरा ने साईबर पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि 1 जनवरी से 8 जनवरी 2026 के बीच अज्ञात व्यक्ति ने उसे इंटरनेट पर शेयर बाजार में निवेश और उसके फायदे बताकर लोभ और लालच में फसा लिया। जिसके चलते उसने अधिक लाभ कमाने के झांसे में पैसे लगा दिए। परिवादी ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उससे 50 लाख 35 हजार रूपए ठगी कर ली। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है




