बीकानेर : इस जगह दिनदहाड़े हुई चोरी की बड़ी वारदात, लाखों रुपए से भरा थैला किया पार, घटना सीसीटीवी में कैद

बीकानेर : इस जगह दिनदहाड़े हुई चोरी की बड़ी वारदात, लाखों रुपए से भरा थैला किया पार, घटना सीसीटीवी में कैद

बीकानेर : इस जगह दिनदहाड़े हुई चोरी की बड़ी वारदात, लाखों रुपए से भरा थैला किया पार, घटना सीसीटीवी में कैद
बीकानेर। जिले के छतरगढ़ कस्बे में अज्ञात चोर दिनदहाड़े चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दे गये। जानकारी के अनुसार अनूपगढ़ रोड स्थित पप्पू खां कायमखानी की दुकान से अज्ञात चोर रुपयों से भरा थैला उड़ा ले गया। बताया जा रहा है कि थैले में करीब 1 लाख 30 हजार रुपए नकद रखे हुए थे। घटना दोपहर के समय की बताई जा रही है, जब दुकान पर लोगों की आवाजाही बनी हुई थी। तभी मौका पाकर एक युवक दुकान में रखा थैला लेकर फरार हो गया। पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही छतरगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए जांच शुरू कर दी। दिनदहाड़े हुई इस चोरी की वारदात से कस्बे में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से जल्द आरोपी को पकडऩे की मांग की है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |