
बीकानेर : इन अहम मुद्दों को लेकर कल संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में होगी बड़ी बैठक, जिले के सीनियर अधिकारी होंगे शामिल




बीकानेर : इन अहम मुद्दों को लेकर कल संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में होगी बड़ी बैठक, जिले के सीनियर अधिकारी होंगे शामिल
बीकानेर। संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा की अध्यक्षता में 21 जनवरी को प्रात: 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में ओरण, चारागाह तथा खेजड़ी की अवैध कटाई की रोकथाम के संबंध में बैठक आयोजित की जाएगी। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जसवन्त सिंह ने बताया कि बैठक में पुलिस महानिरीक्षक, जिला कलेक्टर, जिला पुलिस, अधीक्षक, नगर निगम व बीकानेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन व नगर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठक में संत समाज को आमंत्रित करने के निर्देश अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) को दिए गए हैं।



