[t4b-ticker]

बीकानेर / गर्म तेल से जग में भरकर मुंह पर फेंका, आरोपी अब आया पुलिस की पकड़ में

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना इलाके में एक युवक पर गर्म तेल से जग में भरकर मुंह पर फेंककर जान से मारने की कोशिश करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में नामजद जस्सुसर गेट निवासी 20 वर्षीय चन्द्रशेखर गहलोत को गिरफ्तार किया। इस सम्बंध में प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि 2 दिसम्बर को उसके भाई राजकुमार नत्थूसर बास में अपने साथी के साथ शाम को कचौड़ी खाने गए थे। इस दौरान बिना नम्बर की प्लसर लेकर आरोपी अपने एक साथी के साथ आया। जिसके बाद आरेपियों ने गर्म तेल का जग में भरकर मुंह पर डालने की कोशिश की। जिससे उसके हाथ,शरीर जल गए। प्रार्थी ने बताया था कि आरोपियों ने जान से मारने की कोशिश की। प्रार्थी ने बताया था कि जब भीड़ बढऩे लगी तो आरोपी गाड़ी लेकर फरार हो गए थे। इसको लेकर दो दिन पहले आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर लोगों ने प्रदर्शन भी किया था।

Join Whatsapp