
बीकानेर : पुलिया के पास भीषण सड़क हादसा, दो महिला सहित तीन की मौत




खुलासा न्यूज़, बीकानेर संभाग। संभाग के चूरू जिले के सुजानगढ़ में स्थित बोबासर पुलिया के अभी-अभी भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो महिला और एक पुरूष की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बस और कार की टक्कर हो गई। बताया जाता है कि लोढसर से आबसर बस जा रही थी, इस दरम्यान यह हादसा हुआ। लोढासर में विवाह समारोह में शामिल होकर वापस आबसर लौट रहे थे।




