बीकानेर : सरकारी स्कूल स्टाफ से भरी बोलेरो गाड़ी की बस से भीषण टक्कर, ट्रोमा सेंटर पहुंचे बेनीवाल

बीकानेर : सरकारी स्कूल स्टाफ से भरी बोलेरो गाड़ी की बस से भीषण टक्कर, ट्रोमा सेंटर पहुंचे बेनीवाल

– घायलों में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक लूणकरनसर का था स्टाफ
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। लूनकरणसर पुलिस थाना क्षेत्र के हंसेरा गांव के पास आज दोपहर हुए सड़क हादसे के बाद घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई। लोक परिवहन की बस ने आगे चल रही केम्पर को टक्कर मारने के बाद सरकारी अध्यापकों से भरी मैक्स गाड़ी को को भी अपनी चपेट में ले लिया। मैक्स गाड़ी में सवार सभी सरकारी अध्यापक है, जो कि गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर मिलने पर लूनकरणसर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को लूनकरणसर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद कुछ घायलों को पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल घायल शिक्षकों की स्थिति ठीक बताई जा रही है।

सड़क हादसे में यह शिक्षक हुए घायल
मिनाक्षी खत्री, हरजीत कौर, किरण, सतीश भाटी, अनिता, इन्द्रा, गिरिराज, संजू पारीक, नवरतन सहित मैक्स गाड़ी का ड्राईवर नथूखां घायल हो गए।

पूर्व मंत्री बेनीवाल ट्रोमा सेंटर, जाने हालात
घायल शिक्षकों से ट्रोमा सेन्टर बीकानेर में पूर्व मन्त्री वीरेन्द्र बेनीवाल उपप्रधान अजय गौड़ ओर पर्यावरण प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रामनिवास गोदारा ने मिलकर हालात जाने । पूर्व मन्त्री बेनीवाल ने घायलो के इलाज के लिए डॉक्टरो को दिशा निर्देश दिये।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |