Gold Silver

बीकानेर – भव्य मंदिर में लगी भीषण आग

श्रीडूंगरगढ़ । श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र का गौरव वीर बिग्गाजी के धड़ देवली धाम बिग्गा में बन रहे भव्य मंदिर में शुक्रवार शाम को आग लग गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंदिर निर्माण कार्य मे मंदिर गुम्बद के चारो ओर लकड़ी की बल्लियां बांधी हुई थी। इन्ही बल्लियों पर मधुमक्खीयो ने अपना छाता बना लिया था। जिसे हटाने के लिए आग का सहारा लिया गया। आग जला कर धुंवा कर मधुमख्खियों को हटाने के प्रयास में लकड़ी की बल्लियों ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते आग विकराल हो गयी। वहां बने पानी की टंकी ओर ट्यूबवैल से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया लेकिन ऊंचाई पर होने के कारण आग बुझा नही सके। बाद में श्रीडूंगरगढ़ से दमकल मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक सभी बल्लियां जल कर राख हो गई थी और मंदिर में गुम्बद पर भी कालिख जम गई। सूचना मिलने पर गांव के युवा कार्यकर्ता अशोक सारण, महेंद्र सिंह आदि भी मौके पर पहुंचे और सक्रियता दिखाई।

Join Whatsapp 26