बीकानेर: जब फील्ड विजिट की तो उजागर हुआ लाखों का गबन, अब दर्ज हुआ मामला

बीकानेर: जब फील्ड विजिट की तो उजागर हुआ लाखों का गबन, अब दर्ज हुआ मामला

बीकानेर: जब फील्ड विजिट की तो उजागर हुआ लाखों का गबन, अब दर्ज हुआ मामला

बीकानेर। महिलाओं को लोन दिलाकर उनके किश्तें ले ली गईं, लेकिन फायनेंस कंपनी में जमा नहीं कराई। कंपनी के अधिकारियों ने फील्ड विजिट की तो 14 लाख रुपए का गबन उजागर हो गया। तेलंगाना में हैदराबाद की स्पन्दना स्फूर्ति फायनेंशियल लि. कंपनी घरेलू महिलाओं को विकास के लिए सहयोग करती है और जरुरतमंद महिलाओं को लोन उपलब्ध कराती है। कंपनी की ओर से खाजूवाला और आसपास के एरिया में ब्रांच मैनेजर और लोन ऑफिसर नियुक्त किए गए थे जो महिलाओं का समूह बनाकर ग्रुप लोन स्वीकृत कराते थे।

आरोप है कि इन ब्रांच मैनेजर और लोन ऑफिसर ने महिलाओं को लोन दिलाया और उनसे किश्तें लेनी शुरू कर दी। किश्तों की एंट्री उनकी डायरी में भी की, लेकिन रकम कंपनी में जमा नहीं कराई। कंपनी के अधिकारियों की ओर से फील्ड विजिट करने पर इसका पता चला और सामने आया कि 14 लाख रुपए का गबन किया गया है। कंपनी के क्लस्टर मैनेजर अनिल कुमार सुदा ने 16 नामजद आरोपियों के खिलाफ कंपनी को धोखा देने और 14,02426 लाख रुपए का गबन करने का मामला दर्ज कराया गया है। मामले की जांच एसआई हरपालसिंह को सौंपी गई है। बीकानेर में मोतीगढ़ निवासी शाहरुख खान, खाजूवाला निवासी सतीशसिंह, पूगल निवासी अब्दुल राजमान, बंगला नगर निवासी राजेश सुथार, कपूरीसर निवासी रामस्वरूप गोबरा, नागौर निवासी देवेन्द्रसिंह, सीकर निवासी राजकुमार यादव, रामस्वरूपसिंह, सुल्तानराम, अक्षय कुमार यादव, झुंझुनूं निवासी मनीष यादव, हनुमानगढ़ निवासी सुभाष अली, जेंटलमेन खान, मनीष कुमार, गौतम व कुर्बान अली के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |