
बीकानेर : कॉॅलेेज जा रही छात्रा के साथ की अभद्रता, घसीटकर ले जाकर खोटा काम करने का प्रयास, शिकायत की तो माँ-बेटी के साथ की मारपीट



बीकानेर : कॉॅलेेज जा रही छात्रा के साथ की अभद्रता, घसीटकर ले जाकर खोटा काम करने का प्रयास, शिकायत की तो माँ-बेटी के साथ की मारपीट
बीकानेर। कॉलेज जा रही छात्रा के साथ अभद्रता करने और शिकायत करने पर माँ-बेटी के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मां ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि उसकी बेटी फस्र्ट ईयर की छात्रा है। वह जब कॉलेज के लिए निकलती है तो आरोपी मालाराम उसे परेशान करता है और अश्लील इशारे, टिप्पणियां करता है। प्रार्थिया ने बताया कि दो माह पहले रास्ते में आरोपी ने उसकी बेटी को पकडक़र अभद्र व्यहार किया था जिस पर परिवार ने समझाया तो उल्टा धक्का-मुक्की और गाली-गलौज की। शनिवार को सुबह करीब 8 बजे फिर वही हरकत की और छात्रा को घसीटकर ले गया, उसके साथ खोटा काम करने का प्रयास किया और मारपीट की। छात्रा किसी तरह छूटी और मां को बताया। जिसके बाद छात्रा की माँ ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।




