[t4b-ticker]

बीकानेर से खबर- युवक की हत्या के मामले में दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। लूणकरनसर उपखंड क्षेत्र के मलकीसर छोटा निवासी युवक की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या करने पर 2 नामजद के खिलाफ हत्या का मामला पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक के भाई पवन कुमार पुत्र हेतराम ब्राह्मण निवासी मलकीसर छोटा ने एक लिखित रिपोर्ट में बताया कि शनिवार को मेरे भाई भैराराम सारस्वत पुत्र हेतराम का इलाज करवाने के लिए लूणकरनसर निवासी देवीलाल ओझा व मलकीसर निवासी महेन्द्र सारस्वत लेकर गए थे। आरोपियों ने बीच रास्ते में भैराराम से साथ मारपीट की जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने 2 नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

Join Whatsapp